कैसे करें घर पर

Image credit: Getty

पार्लर जैसा मैनीक्योर

घर पर मैनीक्‍योर करना बड़ा आसान है. इसके लिए आपको चाहिए थोड़ा-सा समय और कुछ ज़रूरी सामान.

Image Credit: Getty

मैनीक्योर किट

मैनीक्‍योर के लिए आपको चाहिए - नेलपेंट रिमूवर, नेलकटर, फाइलर, एक छोटा टब, गुलाब जल, ऑलिव ऑयल, स्‍क्रब और रेग्‍यूलर मॉइश्‍चराइज़र.

Image Credit: Getty

नेल्‍स फाइलिंग

सबसे पहले नेलपेंट रिमूव करने के बाद नेल्‍स फाइल कर लें. नाखून के अंदर फंसी गंदगी को भी साफ करें.

Video Credit: Getty

पानी में डिप करें

एक टब में गुनगुना पानी लें और उसमें शैम्‍पू व ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें डालकर मिक्‍स कर लें. इसमें कुछ देर तक अपने हाथ डुबोए रखें.

Image Credit: Getty

स्क्रब करें

पानी से हाथों को निकालकर अच्‍छी तरह स्‍क्रब कर लें. ऐसा कम से कम 10 मिनट तक करें.

Image Credit: Getty

गुनगुने पानी से धोए

अब हाथों को साफ गुनगुने पानी से धो लें और किसी सॉफ्ट तौलिये से अच्‍छी तरह पोंछ लें.

Image Credit: Getty

गुलाब जल लगाएं

अब रुई की मदद से दोनों हाथों पर अच्‍छी तरह गुलाब जल लगाएं.

Image Credit: Getty

मॉइश्‍चराइज़र से मसाज

जब हाथ सूख जाएं, तब धीरे-धीरे मॉइश्‍चराइज़र से मसाज करें.

Image Credit: Getty

नेलपेंट लगाएं

आखिर में हाथों में अपनी फेवरेट नेलपेंट लगाएं. यकीन मानिए, आपके हाथ चमक उठेंगे.

Video credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty

क्लिक करें