Image credit: iStock
हेयर फॉल कंट्रोल के लिए इज़ी टिप्स
बालों को घना और मजबूत करने के लिए हेल्दी डाइट लें, आपके खाने में प्रोटीन, विटामिन्स और मिलरल्स सभी होने चाहिए.
हेल्दी डाइट
Image credit: iStock
प्याज के रस को 10 से 15 मिनट स्कैल्प पर लगाएं, आधे घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें. यह फायदेमंद है.
प्याज का रस
Image credit: iStock
अंडा खाने के साथ बालों में लगाना भी फायदेमंद होता है. यह बालों को प्रोटीन के साथ न्यूट्रिशन भी देता है.
अंडा
Image credit: iStock
हेयर फॉल कंट्रोल के लिए आंवला का इस्तेमाल किया जाता है, हेयर फॉल रोकने के लिए बालों में आंवले का रस ज़रूर लगाएं.
आंवला
Image credit: iStock
दही आपके बालों को झड़ने से रोक सकता है, 3 दिन में 1 बार अच्छे से दही को अपने बालों में लगाएं और 20 मिनट बाद पानी से धो लें.
दही
Image credit: iStock
नारियल के तेल में मेथी के दाने मिलाकर स्कैल्प में लगाएं और कुछ देर बाद बालों को धो लें. इससे बाल कम टूटते हैं.
नारियल तेल और मेथी
Image credit: iStock
सरसों के तेल में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिला लें और इसे हल्के हाथों से लगाएं. इससे बालों को मजबूती मिलेगी.
सरसों तेल और नींबू
Video credit: Getty
हेयर फॉल कंट्रोल करने के लिए जैतून का तेल फायदेमंद होता है, हफ्ते में 3 बार जैतून के तेल से बालों की मसाज करें.
जैतून का तेल
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock
Click Here