चश्मा लगातीं हैं तो ऐसे करें मेकअप.....

Image credit : Getty

अगर आप चश्मा पहनती हैं और इस वजह से अक्सर मेकअप करने में कई परेशानियां आती हैं तो तो फॉलो कीजिए ये आसान टिप्स जिनसे आप बेहद स्टाइलिश दिखेंगी.

Image credit : Getty

चेहरे पर क्रीम के बजाए पाउडर बेस्ड फाउंडेशन ही लगाएं, क्योंकि क्रीम फाउंडेशन आपके चश्मे से चिपककर फैल सकता है.

Video credit : Getty

पाउडर फाउंडेशन लगाएं

पलकों को हल्का सा कर्ल करना ना भूलें. कर्लिंग से आंखे और भी ज़्यादा खूबसूरत दिखेंगी.

Video credit : Getty

पलकों को कर्ल करें

अगर आप हमेशा चश्मा लगातीं हैं, तो हल्के रंग का आई शैडो ही इस्तेमाल में लें. ज्यादा गहरे रंग का आई शैडो लगाने से चश्मे में आपकी आंखें मेस्सी दिखेंगी.

Image credit : Getty

लाइट आई शैडो लगाएं

आंखों में निखार देने के लिए मस्कारा के 2 कोट जरूर लगाएं. इससे आपके चश्मे के फ्रेम के पीछे से आपके आई मेकअप की खूबसूरत परते दिखाई देती रहेंगी.

Video credit : Getty

मोटा मस्कारा लगाएं

अगर आपके चश्मे का फ्रेम मोटा है तो आंखों पर पतले लाइनर का इस्तेमाल करें. लेकिन पतले फ्रेम मे थोड़ा मोटा आई लाइनर लगाया जा सकता है. इसके लिए जेल आई लाइनर लगाएं.

Image credit : Getty

जेल आई लाइनर है बेस्ट

आंखों को यूनिक लुक देने के लिए ब्लैक काजल पेंसिल के बजाय वाइट पेंसिल यूज करें. दरअसल, वाइट पेंसिल के इस्तेमाल से आंखें और बड़ी दिखती हैं.

Image credit : Getty

वाइट काजल लगाएं

अपने चिक्स को हाईलाइट करने के लिए पीच या सटल पिंक ब्लश लगाएं. यह आपके मेकअप लुक को सॉफ्टनेस्स देगा और ब्लश से चेहरे की फ्लैटनेस भी कम होती है.

Image credit : Getty

ब्लश ऑन का जादू

चश्मा पहनने के बाद अपनी लुक को कम्पलीट करने के लिए गहरे रंग की लिपस्टिक लगाएं. ऐसे मे रेड कलर से बेहतर और कुछ नहीं.

Image credit : Getty

डार्क लिपस्टिक लगाएं

चश्मा पहन के मेकअप करते समय कंटूर का इस्तेमाल ज़रूर करें. माथे को कंटूर करने से आपका फेस शार्प दिखता है और काफी ग्लैमरस लुक आता है.

Image credit : Getty

कंटूरिंग से लुक पूरा करें

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit : Getty

Click Here