Image credit: Getty

ऑयली स्किन के लिए फेस पैक

Image credit: Getty

मुल्तानी मिट्टी-गुलाब जल

मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को सोखने का काम करती है और गुलाब जल स्किन में नमी बरकरार रखता है.

Image credit: Getty

हल्दी-बेसन

एक बर्तन में 4 छोटे चम्मच बेसन लें और इसमें चुटकी भर हल्दी मिला लें. इस पैक को लगाने से ऑयली स्किन के डेड सेल्स रिमूव होंगे.

Image credit: Getty

आलू का रस और हल्दी

दो चम्मच आलू का रस और उसमें हल्दी मिलाकर 10 मिनट तक चेहरे पर रखें. ये स्किन पर जमे ऑयल को दूर करेगा.

Video credit: Getty

नींबू और बेसन

एक छोटा चम्मच नींबू का रस और 4 चम्मच बेसन लें. इस पैक से स्किन का ऑयल तो दूर होगा ही साथ ही उस पर जमी गंदगी भी दूर होगी.

Image credit: Getty

ओट्स-एप्पल साइडर विनेगर

इस पैक में जहां विनेगर ऑयल को कंट्रोल करेगा, वहीं ओट्स डेड स्किन को हटाकर उसे स्मूद और क्लीयर बना देगा.

Image credit: Getty

चावल का पैक

चावल का पाउडर स्किन पर आए एक्स्ट्रा ऑयल को सोखने की क्षमता रखता है. आप इसका पैक बनाने के लिए शहद भी मिला सकते हैं.

Image credit: Getty

टमाटर का फैस पैक

टमाटर में मौजूद एस्ट्रिजेंट गुणों के कारण ये स्किन पर ऑयल को कम करता है. साथ ही ये पिंपल्स को आने से भी रोकता है.

Image credit: Getty

एलोवेरा और दही

एलोवेरा और दही को मिलाकर फेस पर लगाने से स्किन पर ऑयल कंट्रोल तो होगा ही उसे हेल्दी रखने में भी मदद मिलेगी.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें 

Image credit: Getty