Image credit: iStock

ऑनलाइन वर्क: ये आई केयर टिप्स करें फॉलो

खीरे की स्लाइस

दिन में एक बार खीरे की स्लाइस को आंखों पर ज़रूर रखें. इससे आंखों में काम के कारण होने वाले दर्द से राहत मिलेगी.

Video credit: Getty

आलू का रस

हफ्ते में तीन बार आंखों के आसपास आलू का रस लगाएं. इससे आंखें हेल्दी रहेंगे और डार्क सर्कल्स भी दूर होंगे.

Image credit: iStock

टमाटर, हल्दी और नींबू

ऑनलाइन वर्क के कारण आंखों की पफीनेस को दूर करने के लिए टमाटर, हल्दी और नींबू का पेस्ट बनाकर लगाएं.

Image credit: iStock

बादाम का तेल और नींबू

थकी हुई आंखों को आराम देने के लिए बादाम के तेल और नींबू को मिलाकर 10 मिनट तक मसाज ज़रूर करें.

Image credit: Pexels

रोज वॉटर

रोज वॉटर में रूई भिगोकर आंखों के नीचे मसाज आईकेयर का बेस्ट ऑप्शन है. ऐसा करीब 15 से 20 मिनट तक करें. इससे आंखों को ठंडक मिलेगी.

Image credit: iStock

मिनरल वाटर से धोएं

ध्यान रहें कि काम के दौरान आंखों को धोएं और इसके लिए मिनरल वॉटर ही यूज़ करें, इससे आंखों की नमी कम नहीं होगी.

Image credit: iStock

सौंफ के बीज

एक बर्तन में सौंफ के बीज उबालें और ठंडा होने के बाद इसमें रूई को डुबोएं. अब इसे पलकों पर रखें और आंखों को रेस्ट दें.

Image credit: iStock

टी बैग

दो टी बैग्स को गर्म पानी में भिगो दें. अब ठंडा करके आंखों पर रखें. आपकी आंखें तरोताज़ा महसूस करेंगी.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें 

Image credit: iStock