Image credit: iStock

पियर्सिंग से जुड़े
प्री और प्रो टिप्स

Video credit: Getty

Image credit : Getty

रिसर्च करें

अगर आप पियर्सिंग कराने का मन बना चुके हैं, तो जिस सैलून में कराने जाना चाहते हैं, उससे जुड़ी रिसर्च ज़रूर करें.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

मेटल सिलेक्ट करना

नाक या कान की रिंग को सिलेक्ट करने से पहले अपनी स्किन के हिसाब से मैटल का सिलेक्शन करें.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

रिंग का चयन

मार्केट में कई तरह की फैशनेबल रिंग्स मौजूद हैं और इस कारण कन्फ्यूजन हो सकती है. इसलिए पहले ही अपनी रिंग का सिलेक्शन करके चलें.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

रोज रिंग न निकालें

पियर्सिंग के बाद रिंग को रोज़ न निकालें. अगर निकालते भी हैं, तो लंबे समय तक पियर्सिंग को खाली न छोड़ें.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

मॉनसून में न कराएं

मॉनसून में ह्यूमिडिटी के दौरान पियर्सिंग वाले हिस्से में इन्फेक्शन का खतरा बना रहता है. इसलिए इस दौरान पियर्सिंग कराने से बचें.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

तीन महीने देखभाल

पियर्सिंग कराने के बाद करीब 3 महीने तक नए छेद को गिला रखें. इसके लिए आप रोज एंटी-बैक्टीरियल प्रोडक्ट लगाएं.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

स्विमिंग से बचें

पियर्सिंग करवाने के बाद करीब 6 महीने तक स्विमिंग न करें, क्योंकि ऐसा करने से इन्फेक्शन हो सकता है.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

बार बार न छूएं

कान या नाक में पियर्सिंग कराने के बाद उस हिस्से को बार-बार छूने से बचें. हाथों में मौजूद गंदगी इन्फेक्शन का खतरा बढ़ा सकती है.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock