Image credit: iStock

फेस्टिव सीजन के लिए स्किन केयर टिप्स

Image credit: iStock

बाहर से आकर मुंह धोएं

शॉपिंग या बाहर से घर आने के बाद अपने फेस को जरूर धोएं, इससे उस पर जमी गंदगी हटेगी.

Image credit: iStock

रेगुलर नाईट रूटीन

फेस्टिव सीजन पर बेहतरीन लुक के लिए नाईट रूटीन जरूर फॉलो करें. इसमें बाहर से आने के बाद मेकअप को रिमूव करना भी शामिल है.

Image credit: iStock

सन्सक्रीन

फेस्टिव सीजन में शॉपिंग शौक से करिए, लेकिन सनस्क्रीन को नजरअंदाज करने की भूल बिलकुल न करें.

Image credit: iStock

फेस मास्क हैं बेस्ट

फेस्टिव सीजन में शीट या क्ले मास्क का इस्तेमाल करें, क्योंकि इनसे स्किन ग्लो तो करेगी साथ ही वो हाइड्रेट भी रहेगी.

Image credit: iStock

टोन द स्किन

इस फेस्टिव सीजन में रोज वाटर या एलोवेरा मिस्ट से अपनी स्किन को जरूर टोन करें. इंस्‍टेंट ग्‍लो के लिए ये बेस्‍ट होता है.

Image credit: iStock

पूरी नींद लें

शॉपिंग या सफाई में बिजी होने की वजह से लोग थक जाते हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा सोएं, क्योंकि नींद पूरी लेने से स्किन फ्रेश फील करेंगी.

Image credit: iStock

पानी पीएं

घर पर हो या बाहर शॉपिंग में बिजी रहे, इस दौरान ज्यादा-ज्यादा पानी पीएं. पानी की कमी से स्किन ड्राई होने लगती है.

Video credit: Getty

हाइड्रेट

स्किन में ग्‍लो लाने के लिए खीरे और टमाटर का पेस्ट चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: iStock