Image credit: iStock

वैक्सिंग से पहले ये टिप्स करें फॉलो

अगर आप वैक्सिंग करवाने जा रही हैं तो सबसे पहले बॉडी के उन हिस्सों में स्क्रब का जरूर यूज़ करें, जहां वैक्सिंग होगी.


Image credit: iStock

 बॉडी पर सीधा ही वैक्स करवाने की बजाए आप क्लीन्ज़र का भी इस्तेमाल करें. ये आपकी स्किन को वैक्स के बाद स्मूथ बनाएगा.


Image credit: iStock

अगर आपके हाथ या पैर पहले से ही ड्राई है तो एक्सफोलिएशन करना बेहद जरूरी है.


Image credit: iStock

वैक्सिंग करवाने से पहले 2 या 3 दिन पहले ऑयल या क्रीम से उस हिस्से पर मसाज जरूर करें, जहां वैक्सिंग होगी.


Video credit: Getty

वैक्सिंग से पहले हेयर को शेविंग या ब्लेड से रिमूव न करें, वरना वैक्सिंग में परेशानी होगी.


Image credit: iStock

 वैक्सिंग से पहले कभी भी बॉडी पर किसी भी तरह के लोशन या क्रीम का इस्तेमाल न करें.


Image credit: iStock

वैक्सिंग से पहले एक अच्छा, रिलैक्सिंग हॉट शावर लें. ऐसा करने से आपके पोर्स भी खुल जाएंगे और आपके बॉडी हेयर भी मुलायम हो जाएंगे.


Image credit: iStock

वैक्सिंग के बाद स्किन को मॉइश्‍चराइज करना न भूलें. इससे स्किन सॉफ्ट रहती है.


Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock

Click Here