Image credit: iStock

टिप्स अपनाएं

ये प्री और प्रो

चेस्ट वैक्स:

Image credit: iStock

क्लीनिंग करें

चेस्ट पर वैक्सिंग से पहले पानी से क्लीनिंग ज़रूर करें. किसी एंटीसेप्टिक जेल को भी वैक्सिंग से पहले लगाएं.

Image credit: iStock

टेस्टिंग है जरूरी

चेस्ट पर वैक्स करने से पहले हाथ के कुछ हिस्से पर वैक्स को टेस्ट करें. ऐसा करने से एलर्जी से बचा जा सकता है.

Image credit: iStock

यूज एंड थ्रो सिट्रिप्स

वैक्सिंग के दौरान ध्यान रहे कि आप वन टाइम यूज़ होने वाली सिट्रिप्स ही इस्तेमाल में ले रहे हैं. कपड़े के यूज़ से इंफेक्शन हो सकता है.

Video credit: Getty

सही तरीका

ध्यान रखें कि बालों की ग्रोथ जिस दिशा में है उसके विपरित दिशा में वैक्स लगाएं. इससे बाल आसानी से हटेंगे और दर्द भी कम होगा.

Image credit: iStock

आईस क्यूब करें यूज़

वैक्सिंग के बाद दर्द और जलन का होना लाज़मी है. इससे निजात पाने के लिए आई क्यूब लगाएं.

Image credit: iStock

मॉइस्चराइज़र लगाएं

अब चेस्ट पर मॉइस्चराइज़र ज़रूर लगाएं, क्योंकि इससे स्किन में नमी बनी रहेगी और जलन में राहत मिलेगी.

Image credit: iStock

कॉटन क्लॉथ

चेस्ट पर वैक्स कराने के बाद कॉटन के कपड़े पहनें. ढीले कपड़े पहनें, टाइट आउफिट दर्द को बढ़ा सकते हैं.

Image credit: iStock

धूप से बचें

ध्‍यान रहे कि वैक्सिंगकराने के तुरंत बाद आप सीधे धूप में न जाएं.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें