Image credit: Getty

कोहनी के
कालेपन को ऐसे
करें दूर

दिन में कम से कम दो बार कोहनी को अच्छी तरह से वॉश करना चाहिए, उसके बाद उसे साफ कपड़े से पोंछना चाहिए.

Image credit: Getty

कोहनी को साफ रखना

कोहनी को हमेशा मॉइस्चराइज करें, ताकि वह खुश्क-खुरदरी न रहें. इससे कोहनी में चमक भी बनी रहती है और वह खूबसूरत भी दिखेगी.

Image credit : Getty

मॉइस्चराइजर

कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए नींबू के रस से दो मिनट तक मसाज करें. कोहनी का टैन दूर होगा और उस पर चमक आएगी.

Video credit: Getty

नींबू

कोहनी पर हल्दी में दो बूंद नींबू का रस मिलाकर लगाने से न सिर्फ कोहनी की रंगत साफ होगी. हल्दी स्किन के डेड सेल्स को रिपेयर करेगी.

Image credit: iStock

हल्दी

एक और जहां नारियल तेल कोहनी पर ग्लो लाएगा, इसके साथ ही वह कोहनी को सॉफ्ट भी बनाएगा. इसकी दिन में एक बार मसाज जरूर करें.

Image credit: iStock

नारियल का तेल

एलोवेरा जेल को कोहनी पर रोज लगाने से आपकी काली कोहनी धीरे-धीरे साफ होने लगेगी. साथ ही स्किन भी काफी स्मूद भी हो जाएगी.

Image credit: iStock

एलोवेरा

दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन टोन को शाइनी बनाता है. दही में शहद मिलाकर इसकी मसाज करें. शहद स्किन में नमी लाएगा.

Image credit: iStock

दही की करें मसाज

एक चम्मच शहद और दालचीनी पाउडर को कोहनी पर लगाएं और मसाज करें. रात में सोने से पहले करें, क्योंकि इससे बेस्ट रिजल्ट मिलेंगे.

Image credit: iStock

शहद-दालचीनी

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Getty