Image credit: Getty

थ्रेडिंग के बाद पिंपल्स से ऐसे बचें

थ्रेडिंग करवाने से पहले चेहरे को गुनगुने पानी से ज़रूर धोएं. इससे थ्रेडिंग के दौरान दर्द कम होगा.

Image credit: Getty

चेहरा धोने के बाद उसे कॉटन के कपड़े से साफ करें. ऐसा करने से स्किन ड्राई नहीं होगी और थ्रेडिंग के दौरान स्किन को नुकसान नहीं होगा.

Image credit: Getty

अब घरेलू टोनर से स्किन को मॉइस्चराइज करें. इसके लिए आप किचन में मौजूद दालचीनी का यूज़ कर सकते हैं.

Image credit: Getty

थ्रेडिंग बनवाने के बाद आईब्रो पर और उसके आसपास बर्फ ज़रूर लगाएं. इससे जलन कम होगी.

Image credit: Getty

अब अगर आप चेहरा धोना चाहते हैं, तो इसके लिए गुलाब जल यूज़ में लें. इससे थ्रेडिंग के दौरान लगने वाले कट जल्दी ठीक हो सकते हैं.

Image credit: Getty

ध्यान रखें कि थ्रेडिंग के बाद आपको आईब्रो के आसपास वाले हिस्से को छूना नहीं है. ऐसा करने से जलन हो सकती है.

Image credit: Getty

थ्रेडिंग करवाने के बाद करीब 12 घंटे तक आईब्रो पर या उसके आसपास किसी भी तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें.

Video credit: Getty

अकसर लोग थ्रेडिंग के बाद चेहरे को स्टीम देने लगते हैं. ऐसा करने से पिंपल्स के होने के ज्‍़यादा आसार बन जाते हैं.

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों
के लिए‍

Image credit: Getty