Image credit: iStock
बॉडी एक्ने से हैं
परेशान
अपनाएं ये टिप्स
बॉडी एक्ने की प्रॉब्लम है, तो कोशिश करें कि नहाने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से वे जल्दी ठीक होंगे.
Image credit: iStock
ठंडे पानी से नहाएं
हफ्ते में एक बार बॉडी स्क्रब करें. इससे गंदगी तो दूर होगी, साथ ही एक्ने भी कम हो जाएंगे. इसके लिए आप ओट्स की मदद ले सकते हैं.
Video credit: Getty
बॉडी स्क्रब
सेंसिटिव स्किन है तो कॉटन के कपड़े पहनें और यह कपड़े ढीले जरूर होने चाहिए. ऐसा करने से आपको खुजली नहीं होगी और एक्ने नहीं बढ़ेंगे.
Image credit: iStock
नेचुरल फैब्रिक
शहद के साथ दालचीनी पाउडर को मिलाकर एक्ने पर लगाएं और 1 घंटे बाद नहा लें. इससे बॉडी एक्ने खत्म होंगे और स्किन ग्लो करेगी.
Image credit: iStock
दालचीनी-शहद
बॉडी एक्ने को नॉर्मल बॉडी वॉश से दूर नहीं किया सकता. ऐसे प्रोडक्ट खरदें जो बैक्टीरिया से लड़ पाएं.
Image credit: iStock
एंटी बैक्टीरियल बॉडी वॉश
नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसे बॉडी पर हुए एक्ने पर मलें. बॉडी एक्ने से निजात के अलावा नीम स्किन को हेल्दी भी बनाएगी.
Image credit: iStock
नीम के पत्तों का पैक
एक्ने से हुए निशान दूर करने के लिए दूध में नींबू और ग्लिसरीन मिलाएं. इसे पीठ और शरीर पर लगाएं और बेस्ट रिजल्ट पाएं.
Image credit: iStock
दूध का पैक
बॉडी लोशन के थिक हुआ तो ये एक्ने को क्लॉग कर सकता है इसलिए लाइटवेट लोशन ही लगाएं. एलोवेरा या नीम का लोशन बेस्ट रहेगा.
Image credit: iStock
लाइटवेट लोशन
और ख़बरों के लिए
क्लिक करें
Image credit: iStock