Image credit: iStock

गर्मियों में पाएं फ्लॉलेस स्किन

गर्मियों में दिनभर 3-4 बार फेसवॉश ज़रूर करें. इससे स्किन पर जमी गंदगी साफ होगी और पसीना कम आएगा. 

फेस वॉश 

Image credit: iStock

समर सीज़ में दिनभर धूप में रहने के बाद स्किन पर हमेशा एलोवेरा जेल लगाएं. इससे स्किन टैन नहीं होगी.

एलोवेरा जेल

Image credit: iStock

गर्मियों में बाहर से आने के बाद कच्चे दूध से अपने चेहरे की मसाज करें. इससे स्किन नरिश होने के साथ-साथ ग्लो भी करेगी.

कच्चे दूध का यूज़

Image credit: iStock

निखरी त्वचा के लिए चेहरे पर फ्रूट मास्क ज़रूर लगाएं. इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी और स्किन भी ग्लो करेगी.

फ्रूट मास्क

Image credit: iStock

गर्मियों में 50 एसपीएफ या उससे ज़्यादा एसपीएफ वाला सनस्क्रीन यूज़ करें. ये सूरज की किरणों से आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करने में मदद करेगी. 

सनस्क्रीन 

Image credit: iStock

सर्दियों के साथ-साथ गर्मियों के मौसम में भी मॉइश्‍चराइज़र लगाना बेहद ज़रूरी होता है. गर्मी में यह स्किन की नमी को बरकरार रखता है.

मॉइस्चराइज़र 

Image credit: iStock

गर्मियों में स्किन पर पसीना आना लाज़मी होता है, इसलिए ऑयल फ्री मेकअप प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें. इससे स्किन ऑयली नहीं होगी. 

ऑयल फ्री मेकअप

Image credit: iStock

स्किन के साथ-साथ होंठों के लिए लिपबाम का इस्तेमाल करें. यह होंठों को नरिश कर उन्हें ख़ूबसूरत बनाता है. 

लिपबाम

Video credit: Getty

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍