Image Credit: iStock

इन नाइट क्रीम से पाएं ग्‍लोइंग स्किन

घी में शहद और केसर की कुछ किस्में मिलाएं. इसे रोज़ 10 मिनट चेहरे पर लगाने के बाद चेहरा धो लें.

Image credit: iStock

एलोवेरा जेल में कोकोनट ऑयल डालें और रात को चेहरे पर लगाएं. इससे पिंपल की समस्‍या दूर होगी.

Image credit: iStock

गुलाबजल में केसर, एलोवेरा जेल मिलाकर दस मिनट छोड़ दें. इसे रात को मुंह धोने के बाद चेहरे पर लगाएं.

Video credit: Getty

संतरे के छिलकों का पावडर बनाकर इसमें ग्लिसरीन और पेट्रोलियम जैली मिला लें. अब इसे रोज़ रात को चेहरे पर लगाएं.

Image credit: iStock

मैश एवोकाडो दही मिलाकर हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरा कुछ ही दिनों में शाइन करने लगेगा.

Image credit: iStock

सेब को पीस लें. अब इसमें जैतून और बादाम का तेल मिलाकर गर्म कर लें. अब इसमें गुलाब जल मिलाकर चेहर पर लगाएं.

Image credit: iStock

बादाम, काजू, गुलाब जल में केसर मिलाकर पीस लें. इसे रोज़ रात को लगाकर सोंए. उठने पर चेहरा धो लें.

Image credit: iStock

कच्‍ची हल्‍दी को पीसकर इसमें नींबू का रस और चंदन का पावडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock