Image credit: Getty

गर्मी में ऐसे पाएं पिंक लिप्‍स

ब्लीचिंग गुण नींबू आपके लिए काफी मददगार हो सकता है. इसके रस को होंठों पर लगाएं. आधे घंटे के बाद होंठ सादे पानी से साफ कर लें.

नींबू

Image credit: iStock

शहद में गुलाब जल मिलाकर लिप्स पर लगाने से फायदा मिलता है. इसे आप रात को अप्‍लाई करके सो भी सकती हैं.

गुलाब जल

Image credit: Getty

लिप्‍स पर ऑलिव ऑयल से मसाज करें. रोज़ दिन में कम से कम एक बार मसाज से आप पिंक लिप्‍स पा सकती हैं.

ऑलिव ऑयल

Image credit: iStock

नहाने से आधे घंटे पहले चुकंदर के रस में शिया बटर मिलाकर होंठों पर लगाकर छोड़ दें. हफ्ते में 3 बार इस रेमेडी को अपनाएं.

चुकंदर

Image credit: iStock

हल्‍दी में दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्‍ट बना लें. इससे होंठों पर 5 मिनट तक स्‍क्रब करें. बाद में सादे पानी से होंठ धो लें.

दूध और हल्दी

Image credit: Getty

अनार के दानों में मलाई मिलाकर पेस्‍ट बनाएं. इसे लगभग 10 मिनट तक होंठों पर लगा रहने दें. बाद में गुनगुने पानी से धो लें.

अनार के बीज

Image credit: Getty

दूध में गुलाब की पंखुड़ियों मिलाकर रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह इसे छानकर होंठों पर 16 मिनट तक लगाएं. 

गुलाब की पंखुड़ियां

Image credit: Getty

खीरे के रस से रोज होठों की मसाज करें. बाद में 2 घंटे के लिए इन्‍हें ऐसे रहने के बाद धो लें.

खीरा

Video credit: Getty

Image credit: Getty

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें