Image credit: Getty

ऐसे पाएं छुटकारा

बालों में खुजली से

Image credit: iStock

एंटी डैंड्रफ शैम्पू लगाएं

मार्केट में आपको कई एंटी डैंड्रफ शैम्पू और कंडीशनर मिल जाएंगे, जो खासतौर पर डैंड्रफ युक्‍त बालों के लिए बनाए गए हैं.

Image credit: iStock

नीम लगाएं

सिर में नीम का तेल लगाएं. एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्वों से भरपूर ये खुजली दूर करता है.

Image credit: iStock

एसेंशियल ऑयल

ऑयल में एसेंशियल ऑयल की बूंदें मिलाकर स्‍कैल्‍प की मसाज करें. यह सिर में खुजली से आराम देते हैं. 

Image credit: iStock

हेयर केयर टूल्स

अपने कंघे और हेयर ब्रश दूसरों से शेयर ना करें. इससे आपको खुजली की समस्‍या हो सकती है.

Image credit: iStock

हेल्‍दी डायट

एल्कोहल, कैफीन, शुगर आदि ज्‍़यादा लेने पर स्कैल्प ड्राई हो जाते हैं. इसलिए इनसे बचें. विटामिन ए और ई को डाइट में शामिल करें.

Image credit: Getty

दही

दही से स्‍कैल्‍प की मालिश करने से खुजली दूर होती है साथ ही बालों में भी चमक भी आती है. हफ्ते में 3-4 बार ऐसा करें.

Video credit: Getty

नींबू

सिर की खुजली दूर करने में नींबू काफी फायदेमंद है. इसमें मौजूद सिट्रि‍क एसिड स्किन की सफाई भी करता है और इन्‍हें गंदगी से बचाता है. 

Image credit: Getty

नारियल तेल और कपूर

कोकोनट ऑयल में कपूर मिलाकर स्‍कैल्‍प की मसाज करें. इससे खुजली कम होगी और इंफेक्शन भी ठीक होगा.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Getty