Image credit: iStock

इन टिप्‍स से मिलेगा स्किन टैग से छुटकारा

केले को मैश करके स्किन टैग पर लगाएं, आधे घंटे बाद साफ पानी से धो लें.

केला

Image credit: iStock

एप्पल साइडर सिरके में रुई को भिगोकर स्किन टैग पर 30 मिनट लगाएं. इस उपाय को हफ्ते में 3 बार स्किन पर अप्‍लाई करें.

सेब का सिरका

Image credit: iStock

विटामिन ई एन्टी-ऑक्सीडेंट है, जो झुर्रियों से लड़ता है और स्किन हेल्‍दी रखता है, इसलिए स्किन टैग पर तरल विटामिन ई लगाने से आपको फायदा हो सकता है.

विटामिन ई

Image credit: iStock

रात को लहसुन को कूटकर इसे स्किन टैग पर लगाएं और किसी कपड़े से स्किन कवर कर दें. सुबह इसे धो लें.

लहसुन

Image credit: iStock

प्रभावित हिस्‍से को धोकर अदरक के स्‍लाइस को स्किन टैग पर लगाएं. इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार अपनाएं.

अदरक

Video credit: Getty

प्रभावित क्षेत्र को साफ करें. टी ट्री ऑयल की 3 बूंदें प्रभावित हिस्‍से पर लगाकर मालिश करें. बेहतर परिणाम के लिए दिन में 3-4 बार दोहराएं.

टी ट्री ऑयल

Image credit  Getty

नींबू का रस साइट्रिक एसिड में समृद्ध है, जो मृत कोशिकाओं को हटाने और स्किन टैग को सूखने में मदद करता है.

नींबू

Image credit: iStock

प्याज़ को रातभर के लिए नमक के पानी में भिगोकर रख दें. सुबह उसका रस निकालकर स्किन टैग पर लगाएं.

प्याज़ का रस

Image credit: iStock

Image credit: iStock

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें