Image credit: Getty
चुटकी में रिंकल दूर करेंगे ये घरेलू उपाय
पिसी मुल्तानी मिट्टी में खीरे का रस, टमाटर का रस और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद चेहरा धो लें. झुर्रियां कम होने लगेंगी.
Image credit: iStock
1. मुल्तानी मिट्टी
केले का पेस्ट बनाकर आधे घंटे तक चेहरे पर लगाएं, फिर सादे पानी से धो लें. केले के इस्तेमाल से त्वचा में कसाव आता है.
Image credit: iStock
2. केला
दूध के पाउडर में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा सॉफ्ट और ग्लो करने के साथ-साथ चेहरे की झुर्रियां भी कम होती हैं.
Image credit: iStock
3. दूध का पाउडर
अंगूर के रस को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं. हफ्ते में दो बार इस रस का इस्तेमाल करें.
Video credit: Getty
4. अंगूर का रस
नारियल का तेल, ऑलिव औयल, बादाम का तेल को मिलाकर मालिश करने से रिंकल्स दूर होते हैं.
Image credit: Getty
5. नारियल तेल
अनानास झुर्रियों को दूर करने में मददगार होता है. इसके जूस को चेहरे पर लगाने से आपको लाभ मिलेगा.
Image credit: iStock
6. अनानास
अदरक को पीसकर झाइयों पर लगाएं. एक घंटे बाद सादे पानी से चेहरा धो लें.
Image credit: iStock
7. अदरक
विटामिन-सी से भरपूर कीवी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से फाइन लाइन्स से छुटकारा पाया जा सकता है.
Image credit: iStock
8. कीवी
ब्यूटी की और ख़बरों
के लिए क्लिक करें
Image credit: Getty