Image credit: iStock

गुआ शा से मिलेगा बेस्ट फेशियल ट्रीटमेंट

Image credit: iStock

Image credit : Getty

ब्लड सर्कुलेशन

चेहरे पर नेचुरल ग्लो के लिए ब्लड सर्कुलेशन बहुत ही इफेक्टिव है. गुआ शा ब्लड सर्कुलेशन बढ़ा कर चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देता है.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

झुर्रियां होंगी दूर

गुआ शा से चेहरे की झुर्रियां कम होती है और स्किन को एजलेस ब्यूटी मिलती है. यही नहीं इसके इस्तेमाल से चेहरे की झाईयां भी खत्म होती है.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

पिंपल्स के निशान का खात्मा

पिंपल्स से चेहरा खराब लगता ही है, साथ में उसके जिद्दी धब्बे भी परेशान करते है. गुआ शा पिंपल्स के निशान को खत्म करने में मदद करते है.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

स्किन टोन

गुआ शा चेहरे से लेकर नेक तक इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन को एक इवन टोन देता है. इससे स्किन के पोर्स भी ठीक होते है.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

चेहरे की शेप होगी अच्छी

गुआ शा के इस्तेमाल से चेहरे का लचीलापन दूर होता है,चेहरे की शेप शार्प भी होती है.चीक बोन्स-जोलाइन दोनों को ही परफेक्ट एंगल मिलता है.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

स्किन होगी टाइट

गुआ शा के रेगुलर मसाज से स्किन टाइट होती है और चेहरे की शेप परफेक्ट हो जाता है. इसीलिए यह एक नेचुरल फेशियल ट्रीटमेंट के लिए बेस्ट है.

Video credit: Getty

Image credit : Getty

नेचुरल मसाज

स्किन को आराम देने के लिए हफ्ते में एक बार मसाज करना बहुत जरूरी है. चेहरे के मसल्स को गुआ शा के हेल्प से नेचुरल मसाज मिलता है.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

चेहरे पर आएगा शाइन

यह चेहरे के डेड सेल्स को खत्म कर स्किन पर शाइन लेकर आता है. गुआ शा के रेगुलर यूज़ से चेहरे को ठंडक भी मिलती है.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: Getty