Image credit: iStock

स्किन के
लिए फायदेमंद है घी

Video credit: Getty

मॉइश्चराइजिंग

स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए घी से बेहतर और कुछ नहीं. यह स्किन को लम्बे समय तक हाइड्रेड रखता है. इससे स्किन सॉफ्ट होती है.

Image credit: iStock

स्किन ग्लो

घी के उपयोग से स्किन शाइन करने लगती है. यह पिंगमेंटेशन कम करने में भी हेल्प करता है.

Image credit: iStock

मुंहासों की छुट्टी

मुंहासे रोकने में घी काफी मददगार है. अगर आपको एक्ने की समस्या रहती है तो स्किन पर घी से मसाज करें, इससे काफी हद तक राहत मिलेगी.

Image credit: iStock

एंटी एजिंग

घी में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो स्किन से बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करते हैं. यह झुर्रियों को भी कम करता है. 

Image credit: iStock

घाव भरने के लिए

स्किन पर एक्ने के दाग या कटने जैसे घावों पर घी लगाकर उन्हें हल्का किया जा सकता है. इससे घाव भी तेज़ी से भरेगा.

Image credit: iStock

होंठों का कालापन

होंठों के कालेपन से परेशान हैं तो रोज़ रात को सोते समय होंठों पर घी से मसाज करें, इससे काफी फायदा होगा.

Image credit: iStock

फटे होंठ और स्किन

ड्राई, खुरदुरी स्किन या फटें होंठों पर घी ज़रूर लगाए, इससे न सिर्फ स्किन सॉफ्ट होगी, बल्कि होंठ और स्किन मॉश्चराइज़्ड भी रहेंगे.

Image credit: iStock

काले घेरे

आंखों के आस-पास काले घेरे दूर करने के लिए घी का उपयोग करें. हल्के हाथों से मसाज करें. इससे स्किन में निखार भी आएगा. 

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: iStock