mage credit: iStock

विंटर के लिए ग्लॉसी मेकअप टिप्स

mage credit: iStock

शीट मास्क

किसी भी तरह के मेकअप लुक को पाने से पहले फेस पर सीरम मास्क शीट ज़रूर लगाएं. इससे स्किन फ्रेश रहेगी.

mage credit: iStock

प्राइमर 

विंटर में परफेक्ट बेस के लिए चेहरे पर प्राइमर लगाएं, ये आपके पोर्स को कम करेगा.

mage credit: iStock

फेस पाउडर 

विंटर में ग्लॉसी मेकअप लुक पाने के लिए बहुत हल्का-सा फेस पाउडर पूरे चेहरे पर अप्लाई करें. 

mage credit: iStock

हाइलाइटर 

नोज़, अंडर आई एरिया को हाइलाइट करने के लिए क्रीमी हाइलाइटर चुनें. इससे ग्लॉसी मेकअप लुक मिलेगा.

mage credit: iStock

आइशैडो

ग्लॉसी मेकअप लुक के लिए सिंपल लाइट शिमरी आईशैडो लगाएं, इससे आपका मेकअप उभर कर आएगा.

mage credit: iStock

ग्लॉसी लिप शेड

विंटर में ग्लॉसी लाइट शेड लिपस्टिक ट्राई करें. इससे ग्लॉसी मेकअप परफेक्ट होगा.

mage credit: iStock

लॉन्ग लैशेज़

ग्लॉसी मेकअप को जानदार बनाने के लिए लॉन्ग आईलैशेज़ लगाना न भूलें. 

Video credit: Getty

ब्लश

ब्लश टिंट को चीक बोन्स पर अप्लाई करें. इसका हल्का टच आपके फीचर्स को शार्प बना देगा.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

mage credit: iStock

Click Here