Image credit: iStock
समर में घर बैठे पाएं, ग्लोइंग स्किन
नीबू का रस दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है. इसे फेस पर लगाएं और 30 मिनट के बाद चेहरा धो लें.
Image credit: iStock
1. नींबू का रस
गुलाब जल, चावल का आटा और को दूध मिलाएं, इसे चेहरे पर रब करें. ऑयली स्किन वालों के लिए ये बेहद लाभदायक है.
Image credit: iStock
2. दूध
हल्दी पाउडर को नींबू के रस में मिलाकर फेस पर 20 मिनट लगाएं और धो लें. ये ग्लोइंग स्किन पाने में मददगार है.
Image credit: iStock
3. हल्दी
खीरे को पीसकर उसमें दही, गुलाब जल मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद धो लें. ये गर्मियों में चेहरे को हाइड्रेट रखेगा.
Image credit: iStock
4. खीरा
संतरे के छिलके का पाउडर बनाकर उसमें एलोवेरा मिक्स करें. फेस पर लगाकर 30 मिनट बाद धो लें. ये एजिंग प्रॉब्लम में मददगार है.
Video credit: Getty
5. संतरे के छिलके
पपीते और अंडे के सफेद भाग को साथ अच्छे से मिला लें और फेस पर लगाएं. इससे चेहरे से रिंकल्स दूर होंगे.
Image credit: iStock
6.पपीता
केले और दही को मैश करके उसमें शहद मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाकर सूखने के बाद धो लें. ये आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाएगा.
Image credit: iStock
7.केले और दही
टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाएं और फेस पर लगाकर 30 मिनट के बाद धो लें. टैनिंग की समस्या इससे दूर होगी.
Image credit: iStock
8. टमाटर का रस
ब्यूटी की और ख़बरों
के लिए
Image credit: iStock