अजवाइन के फूल को पीस कर दूसरे किसी भी ऑयल में मिक्स करें. जब भी इसे लगाएं तो 10 मिनट सिर की मसाज जरूर करें.
Image credit: iStock
पुदीने का ऑयल
मार्केट में पुदीने का ऑयल पेपरमिंट के नाम से मिल जाएगा. इसे कोकोनट ऑयल में मिलाकर बालों में लगाएं और उन्हें हेल्दी रखें.
Image credit: iStock
करीपत्ता का तेल
कोल्ड प्रेस्ड कोकोनट ऑयल को गर्म कर उसमें करीपत्ता का पाउडर मिलाएं और फिर उसे फिर उबालें. ठंडा करके इसे एक बोतल में रखें और यूज करें.
Image credit: iStock
कलौंजी-मेथी तेल
कलौंजी-मेथी को पीसकर नारियल के तेल में मिलाएं और डिब्बे में रख दें. करीब एक वीक तक धूप में रखें और उसके बाद इस्तेमाल करें.
Image credit: iStock
नीम-नारियल का तेल
नीम की पत्तियों को सुखाकर उनका पाउडर बादाम के तेल में मिलाएं और इसे गर्म करें. ठंडा करके एयर टाइट डिब्बे में रखें. इससे बालों की शाइन बढ़ेगी.
Image credit: iStock
आंवला हेयर ऑयल
ड्राई और डल हेयर को रिपेयर करने के लिए आंवला और सरसों के तेल का ऑयल बनाएं. इसे लगाने से बालों पर कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होगा.
Video credit: Getty
प्याज का तेल
पिसे प्याज को नारियल तेल में गर्म करें और फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें. अब इसे छान लें और बोतल में रख दें. हफ्ते में दो बार इससे बालों की मसाज करें.
Image credit: iStock
हिबिस्कस तेल
8-10 हिबिस्कस के फूल लें और इन्हें पीसकर सरसों के तेल में गर्म करें. ठंडा होने के बाद छानकर इस्तेमाल करें और बालों को लंबे समय के लिए हेल्दी बनाएं.