Image credit: iStock

विंटर का नहीं होगा आपके बालों पर असर

Image credit: iStock

Image credit : Getty

बालों के नेचुरल ऑयल के लिए इन्‍हें हफ्ते में दो बार धोएं. ड्राई हेयर के लिए स्पेशल प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

हफ्ते में 2 बार बालों में तेल मालिश करें. इससे बालों को पोषण मिलेगा. हेयर टाइप के हिसाब से शैम्पू और कंडीशनर चूज़ करें. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

बालों को शैंपू और कंडीशनिंग करने के बाद ब्लोड्राई करने या किसी भी हीट टूल यूज़ करने से पहले हॉट शॉट हीट प्रोटेक्शन मिस्ट लगाएं. 

Image credit: iStock

Image credit : Getty

सर्दियों में स्ट्रेटनर, हेयर कर्लर और फ्लैट आयरन जैसे हीट टूल्स के इस्तेमाल को सीमित रखें. ये दोमुंहे बालों का कारण बनते हैं.

Image credit: Getty

Image credit : Getty

हर छह से आठ हफ्ते में कम से कम एक बार बालों को ट्रिम कराएं. इससे स्प्लिट एंड्स रूकते हैं और बालों की शेप बनी रहती है.

Video credit: Getty

Image credit : Getty

बालों में शहद और दही मिलाकर लगाने से बाल सर्दियों में टूटेंगे नहीं और ड्राई भी नहीं होंगे.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

बालों को नीचे से कंडीशन करना शुरू करें. डीप कंडीशनिंग के लिए बालों को लगभग 10 मिनट के लिए गर्म तौलिये में लपेटें.

Image credit: iStock

Image credit : Getty

गीले बालों को ब्लो-ड्राई कर या इन्‍हें प्राकृतिक रूप से सूखने दें. इससे बाल टूटने और दोमुंहे होने से बचेंगे.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock