Image credit: iStock
हाथों की टैनिंग हटाने के टिप्स
आधे कप दही में एक चुटकी हल्दी मिलाकर, इस पेस्ट को अपने हाथों पर 15 मिनट लगाएं. इससे आपकी टैनिंग दूर होगी.
दही और हल्दी
Video credit: Getty
रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल से अपने हाथों की मसाज करें. इससे आपकी टैनिंग हल्की पड़ने लगेगी.
एलोवेरा
Image credit: iStock
नींबू का रस निकालकर, उसे गर्म पानी में मिलाएं, इसमें हाथों को 15 मिनट के लिए डुबोकर रखें. ये टैनिंग की प्रॉब्लम को दूर करेगा.
नींबू
Image credit: iStock
बादाम के तेल में शहद को मिलाकर अपने हाथों पर लगाएं, कुछ देर बाद इसे धो लें. इससे स्किन निखर जाएगी.
बादाम का तेल-शहद
Image credit: iStock
टमाटर का रस और दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और 15 मिनट तक इसे सूखने दें. ये पेस्ट आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाएगा.
टमाटर और दही
Image credit: iStock
खीरे के पेस्ट को इफेक्टिव एरिया पर रोज़ लगाएं. इससे आपका स्किन टोन अच्छा हो जाएगा.
खीरे का पेस्ट
Image credit: iStock
हाथों की टैनिंग दूर करने के लिए कच्चे दूध में चंदन पाउडर को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे हाथों पर लगाकर मसाज के बाद धो लें.
चंदन और दूध
Image credit: iStock
आलू के रस से अपने हाथों की मसाज करें और उसे सूखने तक ना धोएं. इससे आपकी स्किन शाइन करेगी.
आलू का रस
Image credit: iStock
Image credit: iStock
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Click Here