Image credit: iStock

एचडी मेकअप से मिलेगा परफेक्ट लुक


Image credit: iStock

एचडी मेकअप में हाई डेफिनेशन मेकअप प्रोडक्‍ट का इस्तेमाल होता है. यह आपके लुक को एक यूनीक टच देता है.


Image credit: iStock

एचडी मेकअप में ज्यादा फोकस आपकी आंखों पर ही जाता है. ऐसे में स्मोकी आई मेकअप बेस्ट ऑप्शन रहेगा.


Image credit: iStock

अगर आपको मेकअप में एक्सपेरिमेंट करना अच्छा लगता हैं तो यह लुक आपका साथी बन सकता हैं.


Image credit: iStock

एचडी मेकअप रेट्रो लुक के लिए भी यूज़ किया जाता है. ऐसे में आप डार्क शेड की लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें.


Image credit: iStock

अगर आप स्पेशल पार्टी में शिरकत करने वाली है तो एचडी मेकअप आपको सबसे अट्रैक्टिव लुक दे सकता हैं.


Image credit: iStock

एचडी मेकअप में शिमर शामिल करने से आपके फीचर्स और शार्प नज़र आते हैं जो आपके लुक को परफेक्ट बनाता हैं.


Video credit: Getty

एचडी मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से मॉइस्चराइज़ करें ताकि आपका मेकअप निखर कर आए.


Image credit: iStock

एचडी मेकअप की सबसे अच्छी बात यह है कि यह ज्यादा देर तक टिका रहता है और स्मज-फ्री भी होता है.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock