Image credit: iStock

लिए शीट मास्क

ऑयली स्किन के

Video credit: Getty

रातभर भीगे चावल में पानी मिलाकर पेस्‍ट बनाएं. इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें.

Image credit: iStock

गुलाब जल और ग्लिसरीन को मिलाकर इसको रुई की मदद से चेहरे पर 20 मिनट लगाएं. बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें.

Image credit: iStock

ग्रीन टी बैग्स को 15-20 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो दें. पानी में नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं.

Image credit: iStock

पानी में कैमोमाइल के फूलों को उबाल लें. अब ठंडा होने पर इसमें लैवेंडर ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और फायदा देखें.

Image credit: iStock

तरबूज के जूस में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ये स्किन को ठडंक देने का काम करेगा.

Image credit: iStock

विच हेज़ल में टी ट्री ऑयल और पानी मिलाकर इसे चेहरे पर 20 मिनट लगा रहने दें. इससे स्किन कुछ ही दिनों में नॉर्मल होने लगेगी.

Image credit: iStock

शहद में गुलाब के बीज का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाने से ऑयली स्किन पर पिंपल की समस्‍या दूर होने लगती हैं.

Image credit: iStock

मैश ऐवोकाडो में रोज वाटर और मोरक्कन रेड क्ले मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन से ऑयल निकलना कम हो जाता है.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍


Image credit: iStock

Click Here