Image credit: iStock

ट्रेंडी नेल्‍स

मदद से पाएं

इन टिप्स की

Video credit: Getty

नाखूनों की मसाज करें

नाखूनों की मसाज के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. नारियल तेल नाखूनों को फायदा पहुंचाता है. 

Image credit: iStock

ऑल‍िव ऑयल लगाएं

नाखूनों को मज़बूत बनाने में ऑल‍िव ऑयल काफी कारगर है. इससे नाखून शाइनी भी होते हैं.

Image credit: iStock

विटामिन ई पैक

विटामिन ई नाखूनों को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है. इसके लिए आप व‍िटामिन ई के कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image credit: iStock

नाखूनों की सफाई करें

हेल्‍दी नाखून के लिए इसकी सफाई बहुत ज़रूरी है. समय-समय पर नाखून को गुनगुने पानी से साफ करें. 

Image credit: Getty

नाखूनों को समय पर काटें

ज्यादा लंबे नाखून उसकी खूबसूरती को बिगाड़ सकते हैं, इसलिए नाखूनों को समय-समय पर काटते रहें. 

Image credit: iStock

जिलेटिन का करें इस्तेमाल 

दो चम्मच जिलेटिन पाउडर को गर्म पानी में डालकर उसमें नींबू का रस मिलाएं. इसमें नाखून को डालकर रखें. 

Image credit: iStock

नाखूनों पर लहसुन लगाएं

नाखून की ग्रोथ के लिए लहसुन काफी कारगर है. लहसुन को अपने नाखूनों पर रोज़ 10 मिनट तक रगड़ें. 

Image credit: iStock

संतरे का रस

नाखून को मज़बूती देने के लिए संतरे का रस इस्तेमाल करें. इसमें विटामिन सी होता, जो कोलाजिन बनाने में मदद करता है.

Image credit: iStock

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें