Image credit : Getty
घुटने का कालापन दूर करने के टिप्स
आलिव ऑयल
Video credit: Getty
आलिव ऑयल घुटने के कालेपन को दूर करने में बहुत कारगर है. दो चम्मच ऑलिव ऑयल में दो चम्मच चीनी मिलाकर घुटने की मसाज करें.
Image credit : Getty
नारियल का तेल
नारियल का तेल घुटने के कालेपन को आसानी से दूर करता है. नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर इसे प्रभावित जगह पर लगाएं.
Image credit : Getty
नींबू का रस
घुटनों का कालापन दूर करने में नींबू का रस बहुत असरदार है. नींबू का रस घुटनों पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें.
Image credit : Getty
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा स्किन को एक्सफोलिएट करता है. एक चम्मच बेकिेंग सोडा में एक चम्मच दूध मिलाएं और इसे घुटनों पर लगाएं.
Image credit : Getty
एलोवेरा जेल
एलोवेरा की पत्तियों को तोड़कर उसका जेल निकाल लें और इसे घुटनों पर लगाएं.
Image credit : Getty
दही
दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन के लिए फायदेमंद माना गया है. दही में सिरका मिलाएं और इसे प्रभावित जगह पर लगाएं.
Image credit : Getty
पुदीना
पुदीने की पत्तियों को उबाल लें. ठंडा होने के बाद रूई की मदद से इसे घुटने पर लगाकर मसाज करें.
Image credit : Getty
खीरा
खीरा एक नेचुरल ब्लीच माना जाता है. इसके इस्तेमाल के लिए खीरे को काट लें और घुटने पर रगड़े.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए क्लिक करें
Image credit: Getty
swirlster.ndtv.com/hindi