Image credit: iStock

हेयर फॉल 

सर्दियों में ऐसे रोकें

Video credit: iStock

कद्दू के बीजों के पाउडर में नारियल/सरसों का तेल मिलाकर बालों में लगाने से बाल झड़ना बंद हो जाते हैं.

Image credit: iStock

नारियल तेल में तिल का तेल और अरंडी का तेल मिलाकर गुनगुना गर्म करें. अब इससे बालों की मसाज करें.

Image credit: iStock

हरे सेब, नारियल, संतरे और चावल का पानी मिलाकर बालों में लगाने से बाल मजबूत होते हैं.

Image credit: iStock

मेथी के पावडर में नींबू का रस और नारियल तेल मिलाकर बालों में लगाएं. 1 घंटे बाद बाल धो लें.

Image credit: iStock

अनार के पत्तों के रस में सरसों का तेल में मिलाकर बालों में लगाएं. बाल झ़ड़ना रुकने लगेगा.

Image credit: iStock

परवल के पत्तों को पीसकर का रस बालों में लगाएं. 1 घंटे बाद गुनगुने पानी से बाल धो लें.

Image credit: iStock

नींबू के रस में नारियल का तेल मिलाकर बालों की मालिश करने से बाल झड़ना कुछ ही समय में बंद हो जाता है.

Image credit: iStock

नीम की पत्तियों के पेस्ट में दही मिलाकर स्‍कैल्‍प पर लगाएं. इससे सफेद बालों की समस्या भी कम होगी और बाल लंबे और खूबसूरत होंगे.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock