Image credit: iStock

पेडीक्योर के लिए घरेलू नुस्खे


पेडीक्योर से पहले नाखूनों पर लगे नेल पॉलिश को हटाएं. इसके लिए आप नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image credit: iStock


पेडीक्योर करने के लिए एक टब में गर्म पानी लें. उसमें नमक, तेल, मिंट मिलाएं. इसके बाद पानी में पैरों को कम से कम 10-15 मिनट तक भिगों कर रखें.

Image credit: iStock


अपने पैरों को बाल्टी से बाहर निकालने के बाद उसे एक सूखा तौलिया से पोंछें. इसके बाद नाखूनों को काटें.

Image credit: iStock


क्यूटिकल को ठीक करने के लिए आप क्यूटिकल कटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप क्यूटिकल ट्रिमर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image credit: iStock


अब शहद में मॉइश्चराइजिंग क्रीम मिलाकर पैरों को स्क्रब करें. थोड़ी देर स्क्रब करने के बाद पैरों को गुनगुने पानी से साफ करें.

Image credit: iStock


इसके बाद आप फ़ुट क्रीम लगाएं और अपने पैरों के तलवों में मालिश करें.

Image credit: iStock


नेल पॉलिश लगाना चाहती हैं, तो बेस कोट लगाएं. इसके बाद अपनी पसंद के रंग के 2 कोट और एक टॉप कोट लगाएं

Video credit: Getty


वहीं नाखूनों पर क्यूटिकल ऑयल लगाकर आप मालिश भी कर सकते हैं.

Image credit: Getty

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock