Image Credit: Getty

पिंपल्‍स भगाने के लिए आज़माएं दादी-मां
के ये नुस्‍खे 

पिंप‍ल्‍स न केवल आपके चेहरे की खूबसूरती पर ग्रहण लगाते हैं, बल्‍कि इनसे होने वाले दाग-धब्‍बे भी लंबे समय तक बने रहते हैं.

Image credit: Getty

बाज़ार में मौजूद प्रोडक्‍ट्स आपकी स्किन पर हार्ड होते हैं. ऐसे में घरेलू नुस्‍खे असरदार भी हैं और साइड-इफेक्‍ट्स भी न के बराबर होते हैं.

Image credit: Getty

नींबू के रस में थोड़ा नमक व शहद मिलाकर पिंपल्‍स पर लगाएं. 15 मिनट के लिए सूखने दें. फिर त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें.

Image credit: Getty

एक चम्मच हल्दी पाउडर को दूध और गुलाबजल में मिलाकर पेस्ट बना लें और पिंपल पर लगाएं. कुछ दिन तक ऐसा करने से पिंपल्‍स चले जाते हैं.

Image credit: Getty

शहद को पिंपल्स पर लगाकर छोड़ दें. कुछ देर के बाद ठंडे दूध से चेहरे की मसाज करते हुए इसे हटा लें.

Video credit: Getty

नीम की पत्तियों को पीसकर एक साफ कपड़े से निचोड़कर रस निकाल लें, और उसे चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद चेहरा साफ पानी से धो लें.

Image credit: Getty

पुदीने में पाया जाने वाला मेंथॉल, पिंपल्स में हो रही जलन को कम करता है और चेहरा भी साफ करता है.

Image credit: Getty

एलोवेरा के टुकड़ों से निकलने वाले जेल को पिंपल्स पर लगाएं. इसे सूखने तक छोड़ दें फिर साफ पानी से धो लें.

Video credit: Getty

लहसुन की 3-4 कलियों को 2-3 लौंग के साथ पीसकर पिंपल्स पर लगाएं और कुछ देर रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें.

Video credit: Getty

Image credit: Getty 

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

क्लिक करें