Image credit: iStock 

आपकी स्किन पर भारी

विंटर न पड़े 

Image credit: iStock 

सर्द हवा से हथेलियां अगर फटने लगी हैं, तो नारियल के तेल से हाथों की मसाज करें. दिन में दो बार मसाज आपको फायदा दे सकती है.

Image credit: iStock 

सर्दियों में एडि़या फटना आम बात है. इस समस्‍या से निजात पाने के लिए तिल के तेल से पैरों की मालिश करें. रात को सोने से पहले पैरों पर तेल लगाएं.

Video credit: Getty

एक कप कैमोमाइल चाय से चेहरे को स्टिम दें. इससे स्किन को डिटॉक्सीफाइड होने में मदद मिलेगी.

Image credit: iStock 

स्किन अगर ड्राई हो गई है तो अंडे की सफेदी को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में गुनगुने पानी से धो लें. 

Image credit: iStock

सर्द-गर्म से अगर स्किन पर खुजली हो रही है तो नहाते समय पानी में बादाम और जोजोबा ऑयल की 4-5 बूंदें डालें.

Image credit: iStock 

सर्दियों में स्किन पर अगर चकते बनने लगे हैं, तो दूध में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएा. 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

Image credit: iStock 

सर्दियों में ड्राइनेस के कारण स्किन से दाग-धब्बों को हटाने और झुर्रियों को कम करने के लिए टमाटर या आलू का स्‍लाइस स्किन पर रगड़ें.

Image credit: iStock 

बेसन, दूध और एक चुटकी हल्दी मिलाकर पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. सूखने पर इसे धो लें. चेहरे और गर्दन से ड्राईनेस खत्‍म हो जाएगी.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock