Image Credit: iStock

आईब्रो होंगी घनी अपनाएं ये तरीके

अरंडी का तेल

प्रोटीन, फैटी एसिड, एन्टी-ऑक्सीडेंट से भरपूर इस तेल से आईब्रो की मालिश करें, बाद में चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.

Image Credit: iStock

प्याज़ का रस

इसमें सल्फर, विटामिन बी और सी होता है, जो बालों के विकास में मदद करता है. इसके रस को एक घंटे तक भौहों पर लगाने के बाद धो लें.

Image Credit: iStock

मेथी

इसमें मौजूद प्रोटीन, निकोटिनिक बालों को घना करने में मदद करता है. मेथी के पेस्‍ट को हफ्ते में दो बार आईब्रो पर लगा सकते हैं.

Image Credit: iStock

वैसलीन

इसे रात को सोने से पहले आईब्रो पर लगा लें. सुबह उठकर सादे पानी से चेहरा धो लें.

Image Credit: iStock

दूध

दूध में रुई भिगोकर आईब्रो पर लगाएं. इसमें मौजूद प्रोटीन आईब्रो की जड़ों को पोषण देते हैं.

Image Credit: iStock

संतरा और नारियल

नारियल के तेल और संतरे का रस मिला लें. इसे रात को सोने से पहले आईब्रो पर लगाएं. सुबह उठकर साफ पानी से धो लें.

Image Credit: iStock

गुड़हल

गुड़हल के फूल या पत्ते को हाथ से मसलकर आईब्रो पर लगाएं. आधे घंटे बाद गर्म पानी से चेहरा धो लें. इसका रोज़ इस्तेमाल करें.

Image Credit: iStock

नींबू

विटामिन बी, सी, फॉलिक एसिड से भरपूर नींबू को दिन में आईब्रो पर लगाने से भौंहें घनी होने लगती हैं.

Video Credit: Getty

करी पत्‍ता

करी पत्‍ते को गर्म पानी में भिगोकर रख दें. अब इस पानी से आईब्रो की मालिश करें. भौंहें घनी होने लगेंगी.

Image Credit: iStock

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image Credit: iStock