Image credit: iStock


स्किन के लिए ये चीजें हो सकती हैं खतरनाक

ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स, पिंप्ल्स और दाग-धब्बों के लिए चेहरे पर टूथपेस्ट लगाया जाता है. लेकिन यह खुजली का कारण बन सकता है.

टूथपेस्ट 

Image credit: iStock

अगर सेंसिटिव स्किन है तो बेकिंग सोडे का इस्‍तेमाल पिंपल को बुलावा दे सकता है.

बेकिंग सोडा 

Image credit: iStock

एपल साइडर विनेगर को पानी में मिलाकर ही यूज करें. इसके डायरेक्‍ट इस्‍तेमाल से स्किन रेश हो सकते हैं. 

विनेगर 

Image credit: iStock

आपकी स्किन पर एक्ने हो या स्किन सेंसिटिव हो तो नमक को चेहरे के पास भी न आने दें. 

नमक 

Image credit: iStock

शूगर बेस्‍ड स्‍क्रब को चेहरे पर रगड़ें नहीं. इससे स्किन छिल सकती है. शूगर स्‍क्रब को हल्‍के हाथों पर स्किन पर लगाएं. 

चीनी 

Image credit: iStock

चारकोल के अधिक इस्‍तेमाल से रोम छिद्र बंद होने का खतरा रहता है. इसलिए इसे कभी भी डायरेक्‍ट फेस पर न लगाएं.

चारकोल

Video credit: Getty

अंडे को अन्‍य इंग्रीडिएंट्स में मिलाकर ही चेहरे पर लगाएं. इसके डायरेक्‍ट यूज से स्किन पर इंफेक्‍शन होने का खतरा रहता है.

अंडा

Image credit: iStock

ऑयल और फैट से बनी मेयोनेज़ स्किन पर पिंपल दे सकती है और रोमछिद्रों को बंद कर सकती है.

मेयोनेज़

Image credit: iStock

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Click Here