मानसून में झड़ते बालों से ऐसे निपटें

Image credit: iStock


बारिश में अगर भीग गए हैं तो गीले बालों को रबड़ बैंड से बांधकर न छोड़ें, हेयर वॉश करने के बाद ऑयलिंग करें.

Image credit: iStock


हेयर वॉश के दौरान एंटी फंगल शैंपू का इस्तेमाल करें. लेकिन अगर आपके बाल ड्राई हैं तो माइल्ड शैंपू यूज करें.

Image credit: iStock


आंवले का रस स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के बाद धो लें. प्रभावी परिणामों के लिए ऐसा दो बार करें.

Image credit: iStock


प्‍याज के रस में गुलाब जल मिलाकर स्‍कैल्‍प पर लगाकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद सादे पानी से बाल धो लें.

Image credit: iStock


मेथी दाने का पेस्ट बनाकर इसे स्कैल्प पर लगाएं. 30-60 मिनट के लिए छोड़ दें और सादे पानी से धो लें.

Image credit: iStock


गुड़हल के पत्तों में दही डालकर पेस्‍ट बनाएं. इसे कम से कम एक घंटे स्कैल्प और बालों पर लगाएं. बाद में गुनगुने पानी से शैम्पू करें.

Image credit: iStock


मानसून में स्‍कैल्‍प कमजोर होने के चलते बालों के झड़ने से बचने के लिए स्टाइलिंग प्रोडक्‍ट का यूज करने से बचें.

Image credit: iStock


कैमोमाइल में नारियल का तेल मिलकार बालों में लगाने से झड़ते बालों से राहत मिलती हैं.

Video credit: Getty

ब्‍यूटी की और खबरों के लिए‍ 

Image credit: iStock