Image credit: iStock

हाथों की टैनिंग हटाने के घरेलू टिप्स

बादाम का तेल में शहद को मिलाकर हाथों पर लगाकर रखें. कुछ देर बाद इसे धो लें. इससे स्किन निखर जाएगी.

बादाम का तेल और शहद

Image credit: iStock

मिल्क पाउडर में नींबू का रस मिलाएं और इससे हाथों की मसाज करें. कुछ देर बाद इसे धो लें. टैनिंग हटाने का ये एक आसान तरीका है.

मिल्क पाउडर और नींबू 

Image credit: iStock

बादाम का तेल में शहद को मिलाकर हाथों पर लगाकर रखें. कुछ देर बाद इसे धो लें. इससे स्किन निखर जाएगी.

चंदन और दूध

Image credit: iStock

ज़िद्दी टैनिंग के लिए शक्कर और नींबू का रस मिलाकर इसके पेस्ट को हाथों पर लगाएं और कुछ देर बाद साफ कर लें. स्किन शाइन करने लगेगी.

शक्कर और नींबू

Image credit: iStock

ऐलोवेरा को स्किन पर रोज़ लगाने से हाथों की टैनिंग हल्की पड़ने लगेगी. इसे आप बाहर से आने के बाद रोज़ लगा सकती हैं.

ऐलोवेरा 

Image credit: iStock

खीरा टैनिंग रिमूव करने का सबसे बढ़िया उपाय है, इसके पेस्ट को इफेक्टिव एरिया पर रोज़ लगाएं. इससे स्किन टोन में भी शाइन आएगी.

खीरे का पेस्ट 

Image credit: iStock

टैन से जल्द छुटकारा पाने के लिए ओट्स और छाछ को मिलाकर हाथों की मसाज करें. यह टैनिंग रिमूव करने का एक बेहतरीन स्क्रब है.

ओट्स व छाछ

Image credit: iStock

हल्दी व नींबू को मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इसे हाथों पर लगाएं. 20 मिनट के बाद इसे धो लें. इससे स्किन फौरन ग्लो करने लगेगी.

हल्दी और नींबू

Video credit: Getty

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍