Image Credit: Getty

हेयर फॉल रोकने और बालों को मज़बूत
बनाने के टिप्‍स

बालों के झड़ने के पीछे कई कारण होते हैं. जैसे हार्मोन्स में बदलाव, सही डाइट की कमी या हेयर प्रोडक्ट्स का ज़्यादा इस्तेमाल.

Image credit: Getty

अगर बाल झड़ने की परेशानी बाकियों की तरह कॉमन है, तो कुछ नुस्‍खों को अपनाकर इससे निजात पाई जा सकती

Image credit: Getty

प्‍याज़ के रस को 10-15 मिनट तक स्‍कैल्‍प पर लगाएं. आधे घंटे बाद माइल्‍ड शैम्‍पू से बाल धो लें

Image credit; Getty

हफ्ते में एक बार ऐलोवेरा जूस से बालों और स्‍कैल्‍प की मसाज करें. फिर आधे घंटे बाद बाल धो लें.

Image credit: Getty

बेजान बालों में जान डालने के लिए मेथी दाने का पेस्ट लगाएं. रात में दो चम्मच मेथी दाना भिगोएं. सुबह इसे पीस लें और बालों पर लगाएं.

Image credit ; Getty

जैतून के तेल से बालों की मसाज करें. इससे बालों की जड़ों से रूखापन समाप्त होता है और वे मज़बूत होते हैं.

Video credit:Getty

भृंगराज तेल की मसाज भी गंजापन दूर करती है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाती है.

Video credit: Getty

नींबू से भी बालों का झड़ना रोका जा सकता है. इसके लिए नींबू को हल्‍के हाथों से स्‍कैल्‍प पर रगड़ें. कुछ दिनों बाद असर दिखने लगेगा. 

Image credit :Getty

बालों की ग्रोथ में अंडा बहुत मदद करता है. इसके लिए एक अंडे के सफेद हिस्से को दो चम्मच दही में मिक्स करें और बालों पर लगाएं.

Image credit:Getty

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

क्लिक करें