Image credit: Getty

बड़े ओपन पोर्स का ये है घरेलू इलाज

Image credit: Getty

आइस क्‍यूब

बड़े पोर्स से छुटकारा पाने के लिए मेकअप से पहले चेहरे पर बर्फ लगाएं. इससे ब्‍लड सर्कुलेशन सही रहेगा.

Image credit: Getty

शुगर स्क्रब

नींबू पर चीनी रखकर चेहरे पर हल्‍के हाथों से रगड़ें. 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें.

Image credit: Getty

टमाटर का स्क्रब

टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर मलें. 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इसे हफ्ते में 2 बार करें.

Image credit: iStock

एग व्‍हाइट मास्‍क

अंडे का सफेद भाग, ओटमील पाउडर और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर 30 मिनट तक लगाएं. बाद में चेहरा धो लें.

Image credit: Getty

आर्गन का तेल

आर्गन ऑयल एक चिकित्सीय उपाय है जो त्वचा और बालों के लिए बहुत अच्छा है। यह छिद्रों को कसने में भी मदद करता है।

Video credit: Getty

ऑलिव ऑयल

जैतून के तेल से लगभग 30 मिनट चेहरे की मसाज करें. बाद में गर्म पानी से चेहरा धो लें. शाइनी स्किन से पहले इसे रात में अप्‍लाई करें.

Image credit: Getty

तरबूज 

तरबूज का रस निकालकर 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं. बाद में सादे पानी से चेहरा वॉश करें. पोर्स कम दिखने लगेंगे.

Image credit: iStock

चंदन पावडर

चंदन पाउडर में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. फिर सादे पानी से धो लें. इससे ओपन पोर्स की समस्या कम होने लगेगी.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Image credit: iStock