Image credit: iStock
हेयर ग्रोथ के लिए घरेलू टिप्स
Image credit: iStock
नारियल का तेल
नारियल के तेल में एलोवेरा जेल मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं, इससे बाल भी लंबे होंगे.
Image credit: iStock
प्याज
प्याज के रस को बालों में लगाने से बालों में वॉल्यूम आता है, और बालों की उम्र लम्बी होती है.
Image credit: iStock
मेथी
मेथी के दानों को रातभर भिगो लें और सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं, इससे बाल सिल्की होते हैं.
Image credit: iStock
सरसों का तेल
सरसों के तेल को गर्म करके इसमें तिल का तेल और अरंडी का तेल मिलाकर मालिश करें. इससे बालों को ग्रोथ मिलती है.
Image credit: iStock
एलोवेरा
हफ्ते में 3-4 बार बालों में एलोवेरा जेल लगाएं. इससे बाल जल्दी लम्बे और घने होंगे.
Image credit: iStock
मेहंदी
सप्ताह में एक दिन सिर में मेहंदी लगाएं. ये बालों को कलरिंग भी देगी और मुलायम भी करेगी.
Image credit: iStock
रीठा
रीठा जड़ों से बालों की सफाई कर, बालों को मज़बूत और चमकदार बनाने में मदद करता है.
Video credit: Getty
आंवला
आंवलों को उबाल कर इसके पानी से सिर धोने से बाल लम्बे, घने और काले होते हैं.
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए
Image credit: iStock
Click Here