Image credit : Getty
डार्क स्पॉट के लिए घरेलू टिप्स
टमाटर में विटामिन सी के साथ एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. ये चेहरे से दाग-धब्बे हटाने में कारगर है. इसे लगाने से डार्क स्पाट्स हल्के पड़ने लगते हैं.
टमाटर
Image credit: iStock
पपीते में नेचुरल एक्सफोलिएटर होता है. इसे रोज़ चेहरे पर लगाने से डार्क स्पॉट्स जल्दी ही गायब होने लगते हैं.
पपीता
Image credit: iStock
अदरक पाउडर में शहद मिलाकर इसका पेस्ट चेहरे पर करीब 15-20 मिनट तक लगाएं. रोज़ ऐसा करने से दाग-धब्बे हल्के होने लगेंगे.
शहद और अदरक
Image credit: iStock
डार्क स्पॉट्स रिमूव करने के लिए फेस पर अंडे की जर्दी लगाएं. इसे हफ्ते में 2 बार अप्लाई करें. इसका असर आपको जल्दी दिखने लगेगा.
अंडे की जर्दी
Image credit: iStock
एलोवेरा जेल को शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद फेस को गुनगुने पानी से धो लें. दाग-धब्बे गायब हो जाएंगे.
एलोवेरा
Image credit: iStock
हल्दी में शहद और नींबू के रस को मिलाएं. इसके पेस्ट को स्किन पर लगाकर कुछ देर बाद गर्म पानी से धो लें. इससे जल्दी डार्क स्पॉट्स हट जाएंगे.
हल्दी
Image credit: iStock
गुलाब जल में नींबू का रस मिलाकर इसे कॉटन बॉल की मदद से डार्क स्पॉट्स पर लगाएं. ये बेहद आसान तरीका है डार्क स्पॉट्स को कम करने का.
गुलाब जल
Image credit: iStock
बादाम के तेल में विटामिन ई होता है जो काले दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है. इसे रोज़ लगाने से स्किन बेदाग और सॉफ्ट रहेगी.
बादाम का तेल
Video credit: Getty
Image credit : Getty
ब्यूटी की और ख़बरों के लिए