Image credit: iStock

लगाने के टिप्स 

जानें सही ब्लश

Image credit: iStock

ब्लश तीन तरह के होते हैं. पाउडर ब्लश, लिक्विड ब्लश और क्रीम बेस ब्‍लश. हर ब्‍लश की अपनी अलग विशेषता होती है.

Image credit: iStock

ब्लश लगाने से पहले चेहरे को धोएं और मॉइश्चराइज़ करें. इससे मेकअप लम्‍बे समय तक चेहरे पर टिका रहेगा.

Image credit: iStock

अपनी स्किन टोन के अनुसार ब्‍लश का चुनाव करें. बहुत डार्क या शाइनी ब्‍लश, आपके लुक को बिगाड़ सकता है.

Image credit: iStock

ब्लश लगाते समय नेचुरल लुक के लिए एप्लिकेशन टूल समझदारी से चुनें. गोल ब्रश पाउडर ब्लश लगाने के लिए परफेक्‍ट है.

Image credit: iStock

ब्लश लगाने से पहले चेहरे के आकार को ध्यान में रखें. इससे मेकअप उभरकर सामने आता है.

Video credit: Getty

सही एरिया में ब्लश लगाना ही पर्याप्त नहीं. सुनिश्चित करें कि यह अच्छी तरह फेस पर ब्‍लेंड भी हो. इसके लिए नम स्पंज या हार्ड ब्रश यूज़ करें.

Image credit: Getty

ब्लश के साथ चीकबोन पर हाईलाइटर ज़रूर लगाएं. ऐसा न करने पर चेहरा सपाट लगने लगता है.

Image credit: iStock

आखिर में ब्लश को सेट करने के लिए टिश्‍यू यूज़ करें. टिश्‍यू को हल्‍के हाथ से पकड़कर फेस को क्‍लीन करें.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit : Getty