Image credit: Getty

शाइनी होगी स्किन

घर पर करें ब्‍लीच

Image credit: Getty

संतरा के छिलका के पाउडर में दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं. बाद में चेहरा धो लें. यह चेहरे से डस्‍ट हटा देगा.

Image credit: iStock

स्किन में ग्‍लो लाने के लिए टमाटर, खीरा और आलू का रस चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

Image credit: iStock

बेसन में पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्‍ट बना लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं, सूखने पर धो लें. स्किन शाइन करने लगेगी.

Image credit: Getty

शहद में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से पोर्स क्लिन होते हैं और चेहरे का ग्‍लो बढ़ जाता है.

Image credit: Getty

स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए ओटमील के पाउडर में नींबू का रस और दही मिलाकर चेहरे पर  लगाएं.

Image credit: Getty

पपीते में दूध मिलाकर पेस्‍ट बनाएं. फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाने के बाद ठंडे पानी से धो लें. लें शाइनी स्किन का आंनद.

Image credit: iStock

स्किन टैन हो गई है, तो टमाटर के पेस्ट में हल्दी और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं. बाद में सादे पानी से धो लें.

Video credit: Getty

शाइन स्किन पाने के लिए केसर को कच्चे दूध में भिगोकर चेहरे पर लगाएं. 30 मिनट के बाद इसे धो लें.

 ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: Getty