अगर चेहरे की झाइयों से छुटकारा पाना हैं, तो ट्राई करें गोल्ड फेशियल, और पार्लर के महंगे बिल से बचने के लिए ये टिप्स अपनाकर घर पर ही कर सकते हैं यह फेशियल.
Video Credit: Getty
सबसे पहले आप बाज़ार में उपलब्ध किसी नामी ब्रांड का अच्छा गोल्ड फेशियल किट खरीदें. फिर बारी आती है, किट को उपयोग करने का सही तरीका सीखने की.
गोल्ड फेशियल किट खरीदें
Image Credit: iStock
सबसे पहले किट में मौजूद क्लीन्ज़र से चेहरे को अच्छी तरह साफ कर गुनगुने पानी से धोएं. फिर नर्म तौलिये से चेहरा पोंछ लें.
स्टेप 1: क्लीन्ज़िंग
Image Credit: Getty
अब किट में मौजूद स्क्रब से चेहरे से गर्दन तक सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें. स्क्रब को कम से कम 30 सेकंड तक लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें.
स्टेप 2: स्क्रबिंग
Image Credit: Getty
अब गोल्ड क्रीम या जेल से चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें और चेहरे में एब्ज़ॉर्ब होने दें. फिर वाइप या गीले तौलिये से क्रीम पोंछ दें.
स्टेप 3: गोल्ड क्रीम लगाएं
Video Credit: Getty
अब किट में मौजूद गोल्ड फेशियल मास्क लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, मास्क को सूखने दें. फिर पानी या नर्म गीले तौलिये से मास्क हटा दें.
स्टेप 4: गोल्ड मास्क
Image Credit: Getty
अगर किट में मॉइश्चराइज़र है, तो उसे चेहरे पर लगाएं या अपने रोज़ इस्तेमाल होने वाले मॉइश्चराइज़र का उपयोग भी कर सकती हैं.
स्टेप 5: मॉइश्चराइज़
Image Credit: Getty
सोने के छोटे-छोटे कणों में एन्टी-एजिंग गुण पाए जाते हैं, इसीलिए माना जाता है कि गोल्ड फेशियल बेहतरीन एन्टी-एजिंग फॉर्मूला की तरह काम करता है.
एन्टी-एजिंग के लिए
Image Credit: Getty
यदि आप अपने मुंहासों से राहत चाहती हैं, तो गोल्ड फेशियल करें. गोल्ड प्रोडक्ट्स में मौजूद एन्टी-माइक्रोबियल और एन्टी-फंगल गुण मुंहासों को दूर करते हैं.
मुंहासों को करें कम
Image Credit: Getty
त्वचा पर वक्त से पहले आई झुर्रियों को कम करने में गोल्ड फेशियल कारगर है. इससे त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन सही होता है और त्वचा जवां रहती है.
त्वचा को जवां बनाएं
Image Credit: Getty
गोल्ड फेशियल से त्वचा की इलास्टिसिटी भी सही रहती है. इससे त्वचा में कसाव आता है, जिससे वह आकर्षक दिखने लगती है.
त्वचा की इलास्टिसिटी बनाएं रखें
Image Credit: Getty
गोल्ड फेशियल चेहरे पर चमक लाने में मदद करता है और निखार बढ़ाता है. आजकल बहुत-सी दुल्हनें शादी से पहले गोल्ड फेशियल करवाती हैं.