Image Credit: Getty

क्लीन स्किन चाहिए? आइस फेशियल ट्राई करें...

बर्फ से किए जाने वाले फेशियल को आइस फेशियल कहा जाता है. इससे त्वचा संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. यहां जानें, इसे करने का तरीका और इसके फायदे.

Video credit: Getty

अपने चेहरे को पानी से साफ करें. फिर एक बड़ा बाउल लें और आधा पानी से भरकर बर्फ के 10-12 टुकड़े डालें. बर्फ पिघलने के बाद इसमें 1-2 चम्मच रोज़ वॉटर भी मिला सकती हैं.

Image credit: Getty

स्टेप 1

अब 10 सेकंड के लिए बर्फ के ठंडे पानी में अपने चेहरे को डिप करें और फिर बाहर निकालें. 10 सेकंड के लिए फिर चेहरा डिप करें. इस प्रोसेस को एक मिनट तक दोहराएं.

Image credit: Getty

स्टेप 2

चेहरे को बाहर निकालने के बाद ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए हल्क़े हाथ से मसाज करें . अगर फेशियल के बाद आपकी स्किन ड्राई हो जाती है, तो मॉइश्चराइज़र लगाएं.

Image credit; Getty

स्टेप 3

Image credit: Getty

आइस फेशियल के फायदे

बर्फ का फेशियल पोर्स को साफ करने और उन्हें सिकोड़ने में मदद करता है. ठंडा पानी पोर्स को संकुचित करते हुए त्वचा को टाइट करता है.

Image credit ; Getty

स्किन को करें टाइट

आइस फेशियल से त्वचा को लंबे समय तक ऑयल फ्री रखा जा सकता है. यह फेशियल त्वचा के ब्लैकहेड्स और मुंहासों को दूर करता है.

Image credit ; Getty

एक्ने से पाएं छुटकारा

बर्फ का पानी चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करता है. यह चेहरे से थकावट को हटाता है. इससे त्वचा का ग्लो बढ़ जाता है.

Image credit: Getty

स्किन बनाएं ग्लोइंग

मेकअप से पांच मिनट पहले अपने चेहरे पर आइस फेशियल करने से मेकअप ज़्यादा समय तक टिका रहता है.

Image credit: Getty

लंबे समय तक टिके मेकअप

आइस फेशियल को झुर्रियों से लड़ने का अच्छा उपाय माना जाता है. इस फेशियल के बाद एन्टी-एजिंग क्रीम बेहतर तरीके से काम करती है.

Image credit: Getty

झुर्रियां होंगी खत्म

Image credit: Getty

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

क्लिक करें