Image credit: iStock

करें ऐसे

न्‍यूड मेकअप 

बने पार्टी की शान

Image credit: iStock

टोनर

चेहरा धोने के बाद कॉटन बॉल को टोनर में भिगोकर फेस क्‍लीन करें. इससे मेकअप लंबे समय तक बना रहेगा.

Image credit: iStock

फाउंडेशन

स्किन टोन से एक नम्‍बर के लाइट फाउंडेशन चुनें. अब इसे ब्रश से फेस पर एक समान करें. ताकि स्किन अलग न लगे. 

Image credit: iStock

कंसीलर

दाग-धब्बों और पिंपल को छिपाने के लिए कंसीलर लगाएं. कॉम्‍पलेक्‍शन से मेल करता हुआ टू वे केक लगाएं.

Video credit: Getty

ब्लशर

चीक्स पर दिन के समय रोजी ब्लशर लगाएं. ये मेकअप को नेचुरल लुक देने में मदद करेगा.

Image credit: iStock

आई मेकअप

अब न्यूड या न्यूट्रल कलर का आईशैडो आंखों पर लगाएं. लाइट ब्राउन कलर से आईज को डीप सेट करें और नचुरल ब्राउन कलर का आईशैडो लगाएं. 

Image credit: iStock

मसकारा

न्यूड मेकअप लुक के लिए अपनी आंखों को नेचुरल लुक देन के लिए पलकों पर काला मस्कारा लगाएं और उन्हें कर्ल करके खूबसूरत रूप दें.

Image credit: iStock

आइब्रो पेंसिल

आइब्रो पेंसिल या कलर से आईब्रोज को शेप दे सकती हैं. आइब्रो पेंसिल हमेशा लाइट कलर की लें.

Image credit: iStock

लिप मेकअप

लॉन्‍ग लास्टिक लिपस्टिक के लिए इसे लगाने से पहले होठों पर कंसीलर लगाएं. लिप लाइनर से लिप्स पर आउटलाइन करना न भूलें.

Image credit: iStock

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍

Click Here