Image credit: iStock

10 मिनट में पार्टी मेकअप कैसे करें

सबसे पहले फाउंडेशन ब्रश का इस्तेमाल करके फाउंडेशन लगाएं. जॉ-लाइन के आसपास भी फाउंडेशन लगाएं.

Image credit: iStock

स्टेप-1

हल्के हाथों से कंसीलर को डार्क स्पॉट्स पर ही लगाएं. पूरा चेहरा कंसीलर से कवर करने में समय बर्बाद न करें.

Image credit: iStock

स्टेप-2

अगर पार्टी में जा रही हैं, तो डार्क आईशैडो को ही चुनें और आंखों पर लगाएं, फिर इस पर हाईलाइटर लगाएं.

Image credit: iStock

स्टेप-3

आंखों पर लाइनर लगाने की बजाए लैशेस लगाएं, फिर काजल से आंखों के कॉर्नर डार्क करें.

Image credit: iStock

स्टेप-4

आईब्रो-पेंसिल से आईब्रो को शेप दें, आप ब्लैक आईशैडो का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

Image credit: iStock

स्टेप-5

लिपस्टिक लें और चीक-बोन्स पर डॉट-डॉट करके लगाएं और फिर स्पंज की मदद से ब्लेंड करें.

Video credit: Getty

स्टेप-6

फिंगर टिप पर वैसलीन लेकर चीक-बोन्स पर टैप करें और फिर होठों पर भी लगाएं. यह आपको शाइनी लुक देगा.

Image credit: iStock

स्टेप-7

मेकअप पूरा होने के बाद उसे सेटिंग पाउडर से सेट करना न भूलें, वरना मेकअप जल्दी हटने लगेगा.

Image credit: iStock

स्टेप-8

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock