Image credit: iStock

घर पर करें बॉडी पॉ‍लिशिंग

Image credit: iStock

बॉडी पॉलिशिंग

बॉडी को स्क्रब करने के इस ट्रीटमेंट से स्किन हाइड्रेट होती है और स्किन के पोर्स खुलते हैं.

Image credit: iStock

बॉडी पॉलिशिंग की प्रक्रिया

नारियल तेल में हल्दी पाउडर मिलाकर पूरे शरीर की मालिश करें.

Video credit: Getty

ऑलिव ऑयल में ब्राउन शुगर और एलोवेरा जैल मिलाकर बॉडी की मसाज करें. बाद में सादे पानी से धो लें.

Image credit: Getty

अब राइस फ्लोर और बेसन को मिलाकर स्क्रब करें. इससे डेड स्किन रिमूव होती है, टैनिंग खत्म होती है.

Image credit: Getty

अंत में मसाज ऑयल या बॉडी शाइनर से शरीर की मालिश करें.

Image credit: iStock

स्ट्रॉबेरी और शुगर को मिलाकर गाढ़ा पेस्‍ट बनाएं. इससे पूरी बॉडी की मालिश करें. बॉडी पॉलिश के लिए ये काफी कारगर पेस्‍ट है.

Image credit: iStock

ध्‍यान रहे,बॉडी पॉलिश से पहले गुनगुने पानी से नहाना न भूलें. इससे बॉडी में मॉइश्‍चर बना रहता है.

Image credit: iStock

धूप से बचने के लिए जब आप बाहर निकलें तो, बॉडी पॉलिशिंग ट्रीटमेंट लेने के बाद सनस्क्रीन का इस्तेमाल ज़रूर करें.

ब्‍यूटी की और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit: iStock