Image credit : Istock
इन टिप्स से चुटकी
में दूर करें पिम्पल
अपने चेहरे को तरोताज़ा रखने के लिए इसे दिन में तीन बार धोएं, जिससे धूल के गंदे कण बाहर निकल जाएंगे.
फेस ज़रूर धोएं
Image credit : Istock
चेहरे को साफ करने के लिए फेसवॉश का इस्तेमाल करें. प्राकृतिक सामग्री से बने उत्पाद मुंहासे दूर करने में कारगर होते हैं.
फेसवॉश
Image credit : Istock
आपकी त्वचा को मुंहासों से दूर रखने का सबसे अच्छा तरीका है शरीर में पानी की कमी न होने देना. इसलिए खूब पानी पीएं.
न होने दें पानी की कमी
Image credit : Istock
चेहरे पर उभर आए मुंहासों को हटाने के लिए इन्हें छूने की कोशिश न करें. इससे इनके दाग पड़ने का भी डर होता है.
छूने से बचें
Image credit : Istock
अगर रोज़ाना शेव करते हैं, तो अच्छी गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रिक शेवर या रेज़र का इस्तेमाल करें.
रेज़र
Image credit : Istock
ग्रीन टी बैग में एन्टी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं. यह पिम्पल दूर करने में मददगार होता है. यह बैक्टीरिया को खत्म करता है.
ग्रीन टी बैग
Image credit : Istock
अखरोट पीसकर चेहरे पर लगाएं. यह बैक्टीरिया से लड़ता है और त्वचा की जलन और सूजन को कम करता है.
अखरोट
Image credit : Istock
टमाटर के रस में शहद और बेकिंग सोडा मिलाकर पिम्पल्स पर लगाएं. बाद में साफ पानी से चेहरा धो लें.
टमाटर
Video credit : Getty
Image credit : Istock
और ख़बरों के लिए क्लिक करें