Image credit: iStock

डार्क स्पॉट्स होंगे खत्म 
अपनाएं ये टिप्स

Image credit: Getty

डार्क स्पॉट्स, यानी काले धब्बों को छिपाने के लिए महंगे प्रोडक्ट नहीं, होम रेमेडीज़ को अपनाने की ज़रूरत है.

Image credit: iStock

नींबू

नींबू में ब्लीचिंग के गुण होते हैं, जो डार्क स्पॉट्स को कम करने में कारगर होते हैं, ऐसे में इसे ब्‍यूटी रूटीन में शामिल करें.

Image credit: iStock

एलोवेरा

एलोवेरा स्किन के लिए मॉइश्चराइज़र की तरह काम करता है. इससे चेहरे ही नहीं, बॉडी के डार्क स्पॉट्स भी हटाए जा सकते हैं.

Video credit: Getty

हल्दी

डार्क स्पॉट्स खत्म करने के लिए हल्‍दी का पेस्‍ट बनाकर हफ्ते में दो बार इस्‍तेमाल करें.

Image credit: iStock

आलू

आलू में कई ऐसे गुण हैं, जो डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद कर सकते हैं. इसका रस लगाएं और बेस्ट रिज़ल्ट पाएं.

Image credit: iStock

दही

दही स्किन को पोषण देने का काम करती है. इसे बेसन के साथ मिलाकर लगाएं और डार्क स्पॉट्स भगाएं.

Image credit: Getty

पपीता

पपीते के इस्‍तेमाल से आप स्किन में ग्लो ला सकते हैं, इसका पेस्ट लगाकर आप डार्क स्पॉट्स खत्म कर सकते हैं.

Image credit: iStock

टमाटर

टमाटर धूप के कारण स्किन के डेड सेल को रिपेयर करता है और डार्क स्पॉट्स को हटाकर बेहतर निखार लाता है.

Image credit: iStock

बादाम का तेल 

बादाम में विटामिन ई होता है, जो स्किन टोन को इम्प्रूव करता है. हफ्ते में करीब तीन बार इसकी मसाज ज़रूर करें.

और ख़बरों के लिए‍ क्लिक करें

Image credit iStock